दिमाग को तेज बनाते हैं ये फूड, जरूर करें सेवन


By Shailendra Kumar07, Jun 2023 07:30 PMnaidunia.com

दिमाग की सेहत

हमारे शरीर का सबसे अहम हिस्सा है दिमाग, जिसके बगैर शरीर का कोई अंग सही तरीके से काम नहीं कर सकता।

ब्रेन का रखें ख्याल

ऐसे में दिमाग की सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इसमें कुछ फूड्स काफी मददगार साबित होते हैं।

ब्रेन बूस्टिंग फूड्स

इनकी खूबियों की वजह से इन्हें ब्रेन बूस्टिंग फूड्स भी कहते हैं, और इनके रोजाना सेवन से दिमाग तेज और स्वस्थ रहता है।

हल्दी

हल्दी में करक्यूमिन होता है जो एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है। यह दिमाग को सेहतमंद रखता है और नर्व ग्रोथ में भी मदद करता है।

हरी पत्तेदार सब्जियां

हरी पत्तेदार सब्जियों में विटामिन के, सी और ई पाए जाते हैं जो ब्रेन सेल्स बनाने में और बेहतर करने में सहायक हैं। ये न्यूरोडिजनरेशन में भी फायदेमंद हैं।

ड्राई फ्रूट्स

सूखे मेवों में बादाम और अखरोट दिमाग के लिए अच्छे माने जाते हैं। इनमें ब्रेन को प्रोटेक्ट करने वाले तत्व पाये जाते हैं।

सूखे मेवे

इनमें विटामिन ई और एंटी-ऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा पाई जाती है। ये स्ट्रेस के साथ ही इंफ्लेमेशन को कम करने में भी मदद करते हैं।

अंडे

अंडे कॉलिन के अच्छे स्रोत होते हैं जो ब्रेन डेवलपमेंट के लिए जरूरी तत्व है। इससे याद्दाश्त बढ़ती है और दिमागी सेहत भी अच्छी रहती है।

बेरीज

सभी तरह की बेरीज, जैसे ब्लूबेरीज, रैस्पबैरीज, ब्लैकबेरीज, स्ट्रॉबेरीज आदि दिमाग के लिए अच्छी होती हैं। इनके सेवन से दिमागी क्षति रुकती है।

इन पत्तों से कंट्रोल करें डायबिटीज, रोजाना चबाने से कई फायदे