बारिश में पिएं बादाम की चाय, मिलेंगे जबरदस्त फायदे


By Shailendra Kumar09, Jul 2023 07:04 PMnaidunia.com

बादाम की चाय

आपने अदरक, तुलसी, दालचीनी वगैरह वाली कई तरह की चाय पी होगी, लेकिन बादाम की चाय शायद ही कभी पी होगी।

पोषक तत्वों का भंडार

बादाम में फाइबर, मोनोसैचुरेटेड फैट, विटामिन, मैग्नीशियम और कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं।

संक्रमण से बचाव

बादाम की चाय पीने से बॉडी डीटॉक्सिफाई होता है। इससे शरीर में जमा गंदगी निकल जाती है और इन्फेक्शन का खतरा कम हो जाता है।

फ्री रेडिकल्स से बचाव

बादाम की चाय पीने से फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से शरीर की रक्षा हो सकती है। ये आपकी स्किन को लंबे समय तक जवां रखती है।

कम होगी सूजन

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर के पुराने सूजन को कम करते हैं और इसके सेवन से गठिया जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है।

स्ट्रोक का खतरा कम

बादाम की चाय पीने से ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कंट्रोल रहता है। इससे स्ट्रोक का खतरा कम होता है।

लीवर को फायदा

इसके नियमित सेवन से लीवर उचित तरीके से काम करता है। साथ ही किडनी के सेहत में भी सुधार होता है।

कैसे बनाएं बादाम की चाय?

बादाम की चाय बनाने के लिए भींगे हुए 10-12 बादाम का पेस्ट बना लें और चाय के पानी के साथ थोड़ी देर उबालें। फिर छान कर पी लें।

बच्चा हो रहा है कमजोर, पिलाएं ये ड्रिंक्स बढ़ेगी इम्यूनिटी