सर्वाइकल के दर्द से हैं परेशान? इन घरेलू नुस्खों से पाएं राहत


By Shailendra Kumar05, Jun 2023 06:11 PMnaidunia.com

क्रोनिक बीमारियों का इलाज

कई ऐसी क्रोनिक बीमारियां होती हैं जिनका कोई इलाज नहीं होता है। ऐसी ही बीमारियों में एक है सर्वाइकल का दर्द।

रीढ़ की हड्डी का डिसऑर्डर

सर्वाइकल, रीढ़ की हड्डी से जुड़ा एक ऐसा डिसऑर्डर है, जिसमें गर्दन व उसके आस-पास के हिस्सों में तेज दर्द होता है।

काफी गंभीर दर्द

इसकी वजह से होने वाला दर्द अत्यधिक गंभीर भी हो सकता है। लेकिन कुछ घरेलू उपायों से दर्द को कंट्रोल किया जा सकता है।

घर में करें एक्सरसाइज

सर्वाइकल पेन को कंट्रोल करने के लिए साइड टू साइड नेक बैंड या फॉर्वर्ड नेक बैंड एक्सरसाइज काफी फायदेमंद हो सकती है।

ठंडी और गर्म सिकाई

गर्दन में जकड़न होने पर ठंडी और गर्म सिकाई का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे सूजन में भी आराम मिलेगा।

कैसे करें सिकाई

पहले दस मिनट के लिए कोल्ड पैक के साथ सिकाई करें और फिर 10 मिनट का गैप देकर हीटिंग पैड से 10 मिनट सिकाई करें।

तेल की मालिश

दो चम्मच नारियल तेल में आधा चम्मच पिपरमिंट ऑयल और आधा चम्मच लैवेंडर ऑयल मिला लें। इससे मालिश करने से दर्द से राहत मिलेगी।

रात 10 बजे से पहले सोने की डालें आदत, सेहत को जबरदस्त फायदे