इस पौधे को लगाने से कुबेर होंगे प्रसन्न, नहीं रहेगी धन की कमी


By Shailendra Kumar15, Sep 2023 04:07 PMnaidunia.com

धन के उपाय

आज के दौर में धन-दौलत पाना सभी का सपना होता है। इसमें कई तरह के धार्मिक, वास्तु और ज्योतिष उपाय भी काम आ सकते हैं।

मनी प्लांट से ज्यादा लाभदायक

वास्तु शास्त्र में धन की वृद्धि के लिए मनी प्लांट लगाने की सलाह दी जाती है। लेकिन एक पौधा ऐसा है, जो इससे ज्यादा असरदार होता है।

प्रसन्न होंगे कुबेर

ये पौधा है क्रासुला, जिसे मनी ट्री भी कहते हैं। माना जाता है कि इस पौधे को लगाने से घर में कुबेर देवता की कृपा आती है।

मजबूत होगा शुक्र

क्रासुला को ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण माना गया है। यह कुंडली में शुक्र को मजबूत करता है और धन लाभ में मदद करता है।

धन में वृद्धि

कहते हैं क्रासुला का पौधा चुंबक की तरह पैसों को अपनी ओर खींचता है। इसे लगाने से धन में फौरन वृद्धि होने लगती है।

हरे रंग का पौधा

क्रासुला एक छोटा सा गहरे हरे रंग का पौधा होता है। इसकी पत्तियां चौड़ी होती हैं और यह घास की तरह फैलता है।

आसान है लगाना

क्रासुला को लगाना बहुत आसान है। इसे आप किसी किसी गमले या जमीन में लगा सकते हैं और धूप या छांव कहीं भी लगाया जा सकता है।

नहीं होगी धन की कमी

मान्यता है कि क्रासुला पॉजिटिव ऊर्जा और धन को अपनी ओर खींचता है। इसे घर के मुख्य द्वार के दायीं तरफ लगाना चाहिए।

घर में सकारात्मक माहौल बना देंगे ये 7 पौधे