अचानक उठता है सीने में दर्द? जानिए वजह


By Shailendra Kumar20, Jul 2023 06:38 PMnaidunia.com

दर्द की कई वजहें

सीने में अचानक दर्द उठने के बहुत से कारण हो सकते हैं, लेकिन इसे गंभीरता से लेना बेहद जरुरी है।

डॉक्टर से करें संपर्क

अगर किसी व्यक्ति को अचानक दर्द होने लगे, तो मरीज को फर्स्ट एड देने के साथ ही तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं।

निमोनिया

निमोनिया में छाती में दर्द के अलावा कंपकंपी आ सकती है और बुखार हो सकता है। इसमें घबड़ाने वाली बात नहीं है।

प्लूरिसी

इसमें लंग्स के आसपास की मेंब्रेन में सूजन आ जाती है, जिससे सीने में दर्द सा महसूस होता है। थोड़ी देर सांस रोकने से ये दर्द ठीक हो जाता है।

हार्ट अटैक

अगर सीने के साथ कंधे, बांहें, पीठ और जबड़े तक में दर्द हो तो ये हार्ट अटैक का दर्द हो सकता है। ऐसी स्थिति में एस्पिरिन चबाएं।

एनजाइना

जब दिल में खून कम पहुंचता है तब सीने में जो दर्द महसूस होता है उसे एनजाइना कहते हैं. इसमें डॉक्टर की सलाह लेना ही उचित है।

लंग्स में ब्लड क्लॉटिंग

फेफड़ों में जब खून का थक्का जमता है तो सांस लेने में तकलीफ, ज्यादा पसीना और बेहोशी जैसे लक्षण दिख सकते हैं। फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।

प्रेग्नेंसी में स्ट्रेस से मां-बच्चे को हो सकती हैं ये परेशानियां