सीने में अचानक दर्द उठने के बहुत से कारण हो सकते हैं, लेकिन इसे गंभीरता से लेना बेहद जरुरी है।
अगर किसी व्यक्ति को अचानक दर्द होने लगे, तो मरीज को फर्स्ट एड देने के साथ ही तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं।
निमोनिया में छाती में दर्द के अलावा कंपकंपी आ सकती है और बुखार हो सकता है। इसमें घबड़ाने वाली बात नहीं है।
इसमें लंग्स के आसपास की मेंब्रेन में सूजन आ जाती है, जिससे सीने में दर्द सा महसूस होता है। थोड़ी देर सांस रोकने से ये दर्द ठीक हो जाता है।
अगर सीने के साथ कंधे, बांहें, पीठ और जबड़े तक में दर्द हो तो ये हार्ट अटैक का दर्द हो सकता है। ऐसी स्थिति में एस्पिरिन चबाएं।
जब दिल में खून कम पहुंचता है तब सीने में जो दर्द महसूस होता है उसे एनजाइना कहते हैं. इसमें डॉक्टर की सलाह लेना ही उचित है।
फेफड़ों में जब खून का थक्का जमता है तो सांस लेने में तकलीफ, ज्यादा पसीना और बेहोशी जैसे लक्षण दिख सकते हैं। फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।