नवरात्र में जलाएं अखंड ज्योत, पर इन नियमों का रखें ध्यान
By Shailendra Kumar
2023-03-27, 18:03 IST
naidunia.com
अग्नि का प्रतीक
हिंदू धर्म में पूजा-पाठ की शुरुआत बिना दीप जलाए नहीं होती। ये अग्नि और शुद्धता का प्रतीक होता है।
खत्म होगी नकारात्मकता
पुराणों के अनुसार, अखंड ज्योत को घर की नकारात्मकता खत्म करने के उद्देश्य से जलाया जाता है।
दूर होंगी बाधाएं
नवरात्रि के दिनों में अखंड ज्योत जलाने से परिवार की बाधाएं दूर होती हैं और घर में खुशहाली आती है।
नियमों का करें पालन
अखंड ज्योत जलाते समय कुछ विशेष बातों और नियमों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
जलता रहे दीपक
किसी पूजा में अखंड ज्योत तब तक जलनी चाहिए, जब तक कि विसर्जन के साथ पूजा संपन्न ना हो गई हो।
नीचे रखें अक्षत
अखंड ज्योत को भी सीधे जमीन पर नहीं रखें। पहले अक्षत, जौ या गेहूं के दाने रखें, फिर उसके ऊपर दीपक रखें।
दिशा का रखें ध्यान
घी से जलाई गई अखंड ज्योत को दाएं और तेल से जलाई गई अखंड ज्योत को बाएं तरफ रखना चाहिए।
बुझने ना पाए अखंड ज्योत
अखंड ज्योत को लेकर ध्यान रखें कि यह बुझने ना पाए। समय-समय पर इसमें तेल या घी डालते रहें।
साफ-सफाई का रखें ध्यान
जहां अखंड ज्योत जली हों, उसके आसपास साफ-सफाई होनी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं।
इन स्टार किड्स ने बिकिनी पहन ढाया कहर
Read More