शरीर के इन लक्षणों से पहचानें बढ़ता ब्लड शुगर लेवल
By Shailendra Kumar
2023-03-29, 22:40 IST
naidunia.com
डायबिटीज का खतरा
शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से डायबिटीज का खतरा भी बढ़ जाता है। ये बीमारी लाइलाज होती है।
पहचानें इसके लक्षण
इससे बचाव के लिए जरुरी है कि आप शुरुआत में ही इसके लक्षणों को पहचान लें और रोकथाम के प्रयास शुरु कर दें।
ज्यादा पेशाब आना
जब रक्त में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है, तो किडनी इसे निकालने के लिए ज्यादा काम करने लगती है और ज्यादा यूरिन बनने लगता है।
ज्यादा प्यास लगना
शरीर में ज्यादा यूरिन बनने से शरीर में पानी की कमी होने लगती है, जिससे आपको प्यास भी ज्यादा लगती है।
सिर दर्द की समस्या
पानी की कमी से शरीर से डिहाइड्रेशन होता है, और इसकी वजह से सिर दर्द होता है। अक्सर सिरदर्द हो, तो इसे गंभीरता से लें।
थकावट
भरपूर खाना खाने के बाद भी रोज थकावट महसूस हो रही हो, तो ये बढ़ते ब्लड शुगर स्तर का लक्षण हो सकता है।
बार-बार इन्फेक्शन
लगातार ब्लड शुगर का स्तर हाई रहने से शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। जिससे लोग बार-बार बीमार पड़ने लगते हैं।
जख्म का देर से भरना
हाई ब्लड शुगर शरीर के रक्त प्रवाह को नुकसान पहुंचाता है। इसकी वजह से चोट या जख्म भरने में कई दिन लग जाते हैं।
करेले के साथ इनका न करें सेवन, होगा नुकसान
Read More