निवेश शुरू करने से पहले जान लीजिए ये आठ जरूरी मंत्र


By Ashish Gupta2023-05-05, 16:29 ISTnaidunia.com

निवेश से पहले प्लानिंग

अगर आप निवेश करना चाहते है तो सबसे पहले निवेश की पूरी तरह से प्लानिंग कर लें।

कितना निवेश करना है

इस प्लानिंग में आपको सबसे पहले यह तय करना होता है कि आपको कितना निवेश करना है और कितना आप जोखिम ले सकते हैं।

अलग-अलग सेक्टर चुने

निवेशकों को चाहिए कि निवेश के लिए अलग-अलग सेक्टरों को चुने और एकमुश्त निवेश से बचें।

बैंक एफडी, पीपीएफ में निवेश

शेयर बाजार व म्यूचुअल फंड के साथ ही निवेशकों को बैंक एफडी, पीपीएफ में भी निवेश करना चाहिए।

विभिन्‍न सेक्टरों में निवेश के फायदे

अलग-अलग सेक्टरों में निवेश से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि अगर किसी सेक्टर में आपको नुकसान हो रहा है तो दूसरे प्राफिट ले सकते हैं।

पीपीएफ में सर्वाधिक ब्याज

पीपीएफ में निवेश करने से आपको सर्वाधिक ब्याज मिलता है और यह आयकर मुक्त भी रहता है।

डाकघर की योजनाओं में निवेश

डाकघर की योजनाओं के साथ शासकीय बांड में निवेश आपके लिए फायदेमंद रहता है।

प्रापर्टी व गोल्ड में निवेश

प्रापर्टी व गोल्ड में भी निवेश कर सकते हैं। प्रापर्टी में किया गया निवेश हमेशा जबरदस्‍त रिटर्न देता है।

फूलों का भी कर सकते हैं सेवन, जानें इनके फायदे