खुल गये केदारनाथ धाम के कपाट, यात्रा से पहले जानें ये अहम बातें


By Shailendra Kumar25, Apr 2023 08:18 PMnaidunia.com

केदारनाथ के दर्शन

बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुल चुके हैं, और आप भी शिव के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का प्लान बना रहे होंगे।

रोचक जानकारियां

केदारनाथ की यात्रा से पहले हम आपको इस पावन धाम से जुड़े कुछ धार्मिक और रोचक जानकारियां दे रहे हैं।

शंकराचार्य ने कराया जीर्णोद्धार

मान्यता है कि इस पावन धाम की खोज पांडवों ने की थी। सालों बर्फ में दबे रहने के बाद आदि शंकराचार्य ने इसका जीर्णोद्धार करवाया।

पृष्ठ भाग की पूजा

मान्यता है कि केदारनाथ ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव के पृष्ठ भाग और नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में उनके अग्रभाग की पूजा होती है।

मोक्ष की प्राप्ति

मान्यता के अनुसार जिस व्यक्ति की केदारनाथ धाम में मृत्यु होती है, उसे शिव कृपा से सीधे मोक्ष की प्राप्ति होती है।

छह महीने जलता है दिया

केदारनाथ मंदिर छह महीने तक बंद रहता है। इस दौरान मंदिर के भीतर रखा एक दिया लगातार जलता रहता है।

देव शिला की पूजा

साल 2013 में आए जल प्रलय में एक बड़ी शिला बहकर नीचे आई और मंदिर को सुरक्षित रखा। अब उस देव शिला की भी पूजा होती है।

एक सीध में ज्योतिर्लिंग

12 ज्योतिर्लिंग में केदारनाथ धाम और रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग को यदि मानचित्र में देखा जाए तो दोनों बिल्कुल एक सीध में दिखेंगे।

Ganga Jayanti 2023 : वैशाख शुक्ल सप्तमी के पावन दिन धरती पर उतरी थीं गंगा