हरे मटर के सेवन से पहले जान लें ये जरूरी बात


By Hemraj Yadav12, Jun 2023 03:40 PMnaidunia.com

एसिडिटी

एसिडिटी की समस्या से परेशान रहने वाले लोगों के लिए हरे मटर का सेवन हानिकारक हो सकता है। ये जल्दी पचता नहीं है। इस वजह से सीने में जलन व खट्टी डकार आती रहती है।

किडनी समस्या

किडनी की किसी समस्या से परेशान लोगों को भी हरे मटर नहीं खाना चाहिए। इसमें प्रोटीन होता है, जिसकी वजह से किडनी के फंक्शन में समस्या आ सकती है।

वजन बढ़ना

अगर आप वजन कम करना चाह रहे हैं, तो हरे मटर को अपनी डाइट से आउट कर दें, क्योंकि इसमें प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट मौजूद होता है, जिससे फैट बढ़ता है।

हाई यूरिक एसिड

अगर आपका यूरिक एसिड हाई है तो हरे मटर का सेवन नहीं करना चाहिए। इसमें प्रोटीन, अमीनो एसिड, विटामिन डी और फाइबर होता है, जो यूरिक एसिड को ट्रिगर कर सकता है।

पेट फूलना

ज्यादा मटर खाने से पेट फूलने की समस्या हो सकती है। क्योंकि इसमें एंटी न्यूट्रेंट वाले तत्व फायटिक एसिड और लेक्टिंस पाए जाते हैं। जिन्हें पाचन की समस्या है वे मटर न खाएं।

गठिया

हरे मटर में विटामिन डी भी होता है, जो हड्डियों के घनत्व के लिए जरूरी है। ज्यादा मटर खाने से कैल्शियम की मात्रा कम होने लगी है और गठिया रोग का खतरा रहता है।

पेट में सूजन

मटर में कार्बोहाइड्रेट ज्यादा होता है, इसलिए इसके ज्यादा सेवन से पेट में सूजन भी हो सकती है। इससे पेट में गैस भी बनती है।

वेजीटेरियंस के लिए ये चीजें हैं प्रोटीन का खजाना