जानें क्या है नेफ्रोटिक सिंड्रोम, बच्चों में इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज


By Sandeep Chourey2023-05-06, 14:16 ISTnaidunia.com

नेफ्रोटिक सिंड्रोम बीमारी नहीं

नेफ्रोटिक सिंड्रोम कोई बीमारी नहीं होती है बल्कि कई लक्षणों का एक समूह है। किडनी जब ठीक तरह से काम नहीं करती है तो नेफ्रोटिक सिंड्रोम के लक्षण दिखाई देते हैं।

बच्चों में दिखते हैं लक्षण

नेफ्रोटिक सिंड्रोम किसी भी उम्र में हो सकता है लेकिन आमतौर पर यह समस्या बच्चों में ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसे में बच्चों में कुछ विशेष लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करें।

किडनी निकाल देती है प्रोटीन

नेफ्रोटिक सिंड्रोम होने पर किडनी यूरिन के साथ ज्यादा मात्रा में प्रोटीन भी निकालने लगता है। शरीर में प्रोटीन की कमी होने लगती है।

सामान्य स्वास्थ्य समस्या

नेफ्रोटिक सिंड्रोम एक सामान्य स्वास्थ्य समस्या है, जो 2 से 6 साल तक के बच्चों में ज्यादा देखने को मिलता है।

किडनी की छलनी प्रभावित

नेफ्रोटिक सिंड्रोम की समस्या होने पर किडनी की छलनी के छेद बड़े हो जाते हैं, तब किडनी यूरिन के साथ प्रोटीन बाहर निकालने लगती है।

प्रोटीन की कमी के लक्षण

शरीर में प्रोटीन की कमी होने के कारण पेट में सूजन और दर्द, आंखों-स्किन की समस्या और कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है।

इन संकेतों को समझें

कमजोरी और थकान होना, भूख न लगना, वजन का बढ़ना, स्किन पर घाव, और चकत्ते पड़ना, स्किन में ड्राइनेस होना, कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना, यूरिन में झाग आना आदि।

कम करें कोलेस्ट्रॉल

कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने से नेफ्रोटिक सिंड्रोम की गंभीरता को कम किया जा सकता है। डॉक्टर की सलाह के बाद दवाओं के सेवन करना चाहिए।

54 की उम्र में भी हर लुक में कमाल लगती हैं भाग्यश्री