भारतीय ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की दशा के अनुसार, अलग-अलग योग बताए गए हैं। इनमें से शश महापुरुष राजयोग को बेहद खास बताया गया है।
पंडित दीपेश मलतारे के मुताबिक, ज्योतिष में मंगल का रूचक योग, बुध का भद्र योग, गुरु का हंस योग, शुक्र का मालव्य योग और शनि का शश योग बेहद खास होता है।
शनि ग्रह के कारण शश महापुरुष योग एक राजयोग है। कुंभ राशि शनि की खुद की राशि है। कुंभ राशि वालों को शनि का राजयोग काफी फायदा देकर जाता है।
कुंडली में शनि देव यदि चन्द्रमा से 1, 4, 7 अथवा 10वें घर में तुला, मकर या कुंभ राशि में स्थित है तो यह शश योग बनता है।
शश योग के चलते जातक को किसी भी रोग से उबरने में सहायता मिलती है। यह योग जातक को दीर्घायु बनाता है।
शश योग के कारण जातक को व्यापार में लाभ होता है। राजनीतिक क्षेत्र में भी सफलता मिलती है। शश योग के कारण शनि की साढ़े साती का प्रभाव कम हो जाता है।