हाथ में हो ऐसी रेखाएं तो धन दौलत में होगी बेजोड़ बढ़ोत्तरी


By Farhan Khan2023-02-12, 16:24 ISTnaidunia.com

हस्ताशास्त्र

हस्ताशास्त्र के अनुसार व्यक्ति के हाथ की रेखांए उसके भविष्‍य के बारे में बहुत कुछ बताती हैं।

किस्‍मत का कितना साथ

हाथ की इन रेखाओं से पता चलता है कि जातक को जीवन में किस्‍मत का कितना साथ मिलेगा।

कितना पैसा और संपत्ति

इसके अलावा हाथ की धन रेखा बताती है कि जातक को अपने जीवन में कितना पैसा और संपत्ति मिलेगी।

धन रेखा

धन रेखा व्यक्ति की सबसे छोटी अंगुली के नीचे होती है। हालांकि धन रेखा हर व्यक्ति के हाथ में नहीं होती है।

मंगल रेखा

यदि धन रेखा के साथ मंगल रेखा भी अंत तक जाए, तो इसे बेहद शुभ माना जाता है।

अपार पैतृक संपत्ति

जातक के हाथ में ऐसी लाइन हो तो उसे जीवन में अपार पैतृक संपत्ति मिलती है।

धनवान

यदि हाथ में साफ-सुथरी धन रेखा हो तो ऐसे जातक के पास भी खूब धन-संपत्ति होती है। ये लोग काफी धनवान बनते हैं।

सूर्य रेखा

यदि धन रेखा के साथ हाथ में सूर्य रेखा भी सीधी और साफ हो तो व्‍यक्ति को धन के साथ मान-सम्मान भी मिलता है।

आध्यात्मिक

आध्यात्मिक खबरों से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहे naidunia.com

इन कच्ची सब्जियों में है भरपूर पोषण, खाएंगे तो जानेंगे