इन लोगों को नहीं खाना चाहिए टमाटर, जानें वजह


By Shailendra Kumar15, Jul 2023 06:05 PMnaidunia.com

टमाटर से परहेज

इन दिनों महंगा होने की वजह से लोग टमाटर से परहेज कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों के लिए ये फायदेमंद ही है।

सेवन से नुकसान

दरअसल कुछ लोगों के लिए टमाटर का सेवन नुकसानदेह साबित हो सकता है। उन्हें इससे हमेशा परहेज करना चाहिए।

एसिड की समस्या

एसिड रिफ्लक्स की समस्या वाले लोगों को टमाटर नुकसान पहुंचा सकता है। इनके पेट में टमाटर का सेवन, जलन पैदा कर सकता है।

सीने में जलन

टमाटर खाने के बाद जिन लोगों के सीने में जलन, अपच या गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल प्रॉब्लम होती है, उन्हें डाइट में टमाटर शामिल नहीं करना चाहिए।

किडनी स्टोन

इसके सेवन से ऑक्सालेट स्टोन की समस्या बन सकती है। खास तौर पर गुर्दे की पथरी के मामले में इससे परहेज करना चाहिए।

एलर्जी की समस्या

जिन लोगों को टमाटर से एलर्जी हो, उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए। वरना खुजली और सूजन जैसी समस्या हो सकती है।

ब्लड क्लॉटिंग

जो लोग खून को पतला करने वाली दवाएं खा रहे हों, उन्हें भी टमाटर से परहेज करना चाहिए।

दवाओं पर असर

दरअसल, टमाटर में विटामिन K होता है, जो ब्लड क्लॉटिंग की दवाओं का प्रभाव कम कर सकता है।

मानसून में इम्यूनिटी बढ़ाने के काम आएंगी खाने की ये चीजें