करण जौहर अपने कॉन्ट्रोवर्शियल टॉक शो के 8वें सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं। नए सीजन के ऐलान के बाद से ही फैंस इसके प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कॉफी विद करण के नए सीजन की घोषणा होने के बाद से ही गेस्ट लिस्ट को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है। आइए जान लेते हैं कि करण के चैट शो में कौन-कौन से सेलेब्स शिरकत करने वाले हैं।
कॉफी विद करण सीजन 8 में कंगना रनौत को नहीं बुलाया जाएगा। इस बारे में पता चलते ही एक्ट्रेस के फैंस करण जौहर पर निशाना साध रहे हैं।
रिपोर्ट की मानें तो पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कॉफी काउच पर बैठकर करण के सवालों का सामना करेंगे।
लेटेस्ट लिस्ट की मानें तो करण के मेहमान बॉलीवुड के क्यूट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा होंगे। संभावना है कि दोनों शादी से जुड़े कुछ रोचक किस्से भी सुनाएंगे।
ऐसा बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान भी करण जौहर के ट्रिकी सवालों का जवाब देती नजर आएंगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉफी विद करण 8 में आलिया भट्ट, करीना कपूर, खुशी कपूर, कार्तिक आर्यन जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
करण जौहर का चर्चित शो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 26 अक्टूबर से स्ट्रीम होगा। फिलहाल इसके कुछ प्रोमो भी सामने आ चुके हैं।