शादी के बंधन में बंधीं ‘ये हैं मोहब्बतें’ फेम कृष्णा मुखर्जी
By Ekta Sharma2023-03-14, 13:23 ISTnaidunia.com
कृष्णा मुखर्जी ने रचाई शादी
टीवी सीरियल ये हैं मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने 13 मार्च को चिराग बाटलीवाला के साथ शादी की।
बंगाली और पारसी रीति-रिवाज
शादी पहले बंगाली और फिर पारसी रीति-रिवाज से हुई। कृष्णा लाल जोड़े में बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने बंगाली लुक रखा था।
बंगाली लुक में नजर आईं कृष्णा
उन्होंने अपने बंगाली लुक के साथ डबल मोतियों वाला हार पहना था। इसके साथ माथा पट्टी और इयररिंग्स में उनका लुक बेहद ही प्यारा लग रहा था।
ट्रेडिशनल दुल्हन बनीं कृष्णा
कृष्णा ने व्हाइट और रेड कलर का लहंगा पहना हुआ था। वहीं चिराग भी बंगाली दूल्हे के लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे।
कई सितारों ने की शिरकत
चिराग और कृष्णा की शादी में टीवी के कई जाने-माने सितारों ने शिरकत की। जैस्मिन भसीन, अली गोनी, अर्जित तनेजा, करण पटेल, शिरीन मिर्जा, चारू मेहरा और कई दूसरे सितारों ने जमकर एंजॉय किया।
अनीता हसनंदानी भी हुईं शामिल
कृष्णा की इस शादी में नागिन एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी भी शामिल हुईं। दोनों कपल के पारसी लिबास काफी सुंदर लग रहे थे।
इन 5 चीजों को हाथ से गिरना होता है धन हानि का संकेत