वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पौधा लगाना शुभ माना जाता है। ऐसे कई पौधे है, जो देवी-देवताओं का प्रिय पौधा होता है।
हिंदू धर्म में भगवान कुबेर जी का विशेष स्थान हैं। कुबेर जी को धन का देवता भी कहा जाता है। उनकी कृपा जिस पर बनी है उस व्यक्ति को धन की कमी नहीं होती है।
जिस तरह मां लक्ष्मी का प्रिय पौधा तुलसी है उसी तरह धन कुबेर का प्रिय पौधा क्रासुला का है। क्रासुला का पौधा धन कुबेर का पौधा माना जाता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में क्रासुला का पौधा लगाना फलदायी होता है, लेकिन क्रासुला को घर में लगा रहे हो, तो उत्तर दिशा में लगाना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में क्रासुला का पौधा लगा होता है उस घर के सदस्यों के धन में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती है।
घर में धन कुबेर के प्रिय पौधे को लगाने से सुख-शांति बनी रहती है इसलिए अगर किसी के घर में कलेश रहता है, तो क्रासुला का पौधा जरूर लगाएं।
अगर किसी को कारोबार में सफलता नहीं मिल रही है, तो घर और ऑफिस में भगवान कुबेर जी के प्रिय पौधा क्रासुला लगाएं। इसको लगाने से जल्द ही कारोबार में सफलता मिल सकती है।