हिंदू धर्म में भगवान श्रीकृष्ण के बाल रुप लड्डू गोपाल को लोग अपने घर में स्थापित करते हैं और उनका ध्यान एक बच्चे की तरह रखा जाता है। आइए जानते हैं कि लड्डू गोपाल को अपने साथ सफर में ले जाना सही या गलत-
माना जाता है कि लड्डू गोपाल की प्रतिमा को एक बार स्थापित करने के बाद उसे हटाना नहीं चाहिए। ऐसा करना गलत माना जाता है।
कहा जाता है कि जब लड्डू गोपाल को स्थापित करते हैं तो उनके साथ दिव्य ऊर्जा और अन्य देवी-देवता भी साथ आते हैं।
अगर लड्डू गोपाल को कही लेकर जाते हैं तो इससे घर की बरकत में बाधा आती है इसलिए उन्हें घर के बाहर ओर जगह लेकर ना जाएं।
लड्डू गोपाल को घर से बाहर कहीं पार्क,बस,ट्रेन में हर जगह ले जाते हैं तो वहां साफ-सफाई की कमी देखने को मिलती है। साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए लड्डू गोपाल को बाहर ले जाने की मनाही होती है।
लड्डू गोपाल को कही बाहर लेकर जाते हैं तो इससे उनके भाव समाप्त हो जाते हैं और वह एक मूर्ति बनकर रह जाती है।
लड्डू गोपाल को हमेशा घर में ही रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में बरकत बनी रहती है और सुख-समृद्धि का वास होता है।
लड्डू गोपाल को अपने साथ सफर में ले जाना गलत माना जाता है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM