मध्य प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 23 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह देगी।
मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना 5 मार्च 2023 को लांच होंगी और 15 मार्च 2023 से इसके लिए आवेदन लिए जाएंगे।
मध्य प्रदेश सरकार वृद्धा पेंशन में 600 रुपये पाने वाली 25 लाख महिलाओं को सरकार 400 रुपये अतिरिक्त प्रदान करेगी।
लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए ढाई लाख रुपये वार्षिक आय सीमा होना अनिवार्य है। इसका प्रमाण-पत्र तहसीलदार से प्राप्त करना होगा।
लाड़ली बहना योजना के फार्म नि:शुल्क आनलाइन प्राप्त किए जा सकेंगे। महिला खुद उपस्थित होकर दस्तावेज के आधार पर आनलाइन फार्म भी भर सकेंगी।
लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरने के लिए पात्र महिलाओं को कहीं नहीं जाना होगा। उनके वार्ड और गांवों में ही आवेदन भरवाने के लिए टीमें जाएंगी।