लहसुन के इन टोटकों को अपना कर आप जिंदगी को बदल सकते हैं। आइए इन टोटकों के बारे में जानते हैं।
लहसुन का इस्तेमाल केवल खाने के लिए ही नहीं बल्कि भाग्य जगाने के लिए भी किया जा सकता हैं।
अगर आपके पास पैसे की तंगी चल रही हैं तो पर्स में शनिवार को लहसुन की एक कली रखें। ऐसा करने से धन की समस्या दूर होगी।
बिजनेस में फायदे के लिए शनिवार को लाल कपड़े में लहसुन की पांच कलियों को बांध लें और दुकान की मुख्य द्वार पर लगा दें।
अगर आपको रात को सोते समय डरावने सपने आते है तो तकिए के नीचे 3 लहसुन की कलियां रखकर सोए और सुबह उठकर किसी चौराहे पर फेंक दें।
घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो रहा है तो उसको दूर करने के लिए घर के कोने में लहसुन की एक-एक कलियां रखें।
अगर आपके बच्चे को किसी की नजर लग गई हैं तो सात कलियों को बच्चे के ऊपर से उतारकर लाल साबुत मिर्च के साथ जला दें।
अगर आपके पास पैसा बिल्कुल नहीं टिकता तो लाल कपड़े में लहसुन की तीन कलियों को बांध लें और पर्स या तिजोरी में रखें।