5 लहसुन की कली दूर करेंगी आर्थिक तंगी, करें ये उपाय


By Shivansh Shekhar31, May 2024 03:30 PMnaidunia.com

लहसून के उपाय

लहसून का नाम सुनते ही आपके मन में यह सवाल आया होगा कि यह मालामाल कैसे कर सकता है, तो आइए इसके बारे मैं आपको बताते हैं।

जीवन में कुछ पाने के लिए

जीवन में हर एक इंसान कुछ पाने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करता है जिससे उसका जीवन अच्छे से व्यतित हो सके।

हर जरूरत पूरी

लहसून के कुछ ऐसे चमत्कारिक टोटके हैं जिसके उपाय से आप अपनी हर एक जरूरतों को पूरा कर सकता है। साथ ही आपको धन लाभ भी मिल सकता है।

पर्स में रखें लहसून

भरपूर कोशिश करने के बाद भी अगर आप धन नहीं कमा पा रहे हैं तो शनिवार के दिन पर्स में लहसून की एक कली रख लें। ऐसा करने से मुरादें पूरी हो सकती हैं।

पारिवारिक अनबन दूर

परिवार में अगर किसी बात को लेकर अनबन चल रही है तो एक पतली डंडी में 7 लहसून की कलियों को डाल कर उसे छत पर रख दें।

व्यवसाय में तरक्की

अगर आपके बिजनेस में फायदा नहीं मिल रहा है तो अपने दुकान के मुख्य द्वार पर लहसून की पांच कलियों को लाल कपड़े में लपेटकर रख दें।

खुलेंगे धन के रास्ते

ध्यान रहे , यह उपाय आपको अकेले में ही करना है। ऐसा करने से आपके लिए धन के रास्ते खुल जाएंगे और आपको बिजनेस में तरक्की मिलेगी।

करियर में बाधा

अगर आपको मेहनत करने के बाद भी सफलता हाथ नहीं लग रही है तो लहसून की 2 कलियों को कपड़े में लपेटकर जमीन के नीचे दबा दें। आपके करियर में आने वाली बाधा खत्म हो सकती है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

तुलसी को कब नहीं छूना चाहिए?