ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से शुक्र, बुध और शनि के राशि परिवर्तन का सबसे ज्यादा प्रभाव 12 राशि के जातकों पर पड़ता है। वहीं, देवगुरु की बात करें तो वह मेष और कुंभ राशि में हैं।
इसके साथ ही जब बुध और शुक्र की कुंडली के जिस भाव को संयुक्त रूप से प्रभावित करते हैं, तो वह भाव जागृत हो जाता है। साथ ही लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण भी हो रहा है।
बता दें कि 19 जुलाई को बुध देव कर्क की राशि से बाहर निकलकर सिंह राशि में एंट्री ले चुके हैं। इसके साथ ही शुक्र भी 31 जुलाई को सिंह में आने वाले हैं, ऐसे में लक्ष्मी नारायण योग बनेगा।
ऐसे में बुध और शुक्र ग्रह दोहरे फल देने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं कि किन 3 राशियों को इसका विशेष लाभ मिल सकता है और सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी।
मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होती दिखाई दे रही है। शासन सत्ता में राजनीति में उच्च अधिकारी से अच्छे रिश्ते भी बनेंगे।
मिथुन राशि वालों को धन लाभ मिलने की संभावना है और बिगड़े हुए काम भी बन जाएंगे। इसके साथ उन छात्राओं को लाभ मिलेगा, जो विदेश में पढ़ रहे हैं।
सिंह राशि वालों को जल्द ही बड़ा रकम हाथ लग सकता है। आपको संतान से जुड़ा हुआ कोई शुभ समाचार मिल सकता है और कारोबार में तरक्की होगी।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।