सेहत के लिए गुड़ का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है। कई लोग तो चाय भी गुड़ की ही पीते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत के साथ-साथ गुड़ के टोटके में भी काफी काम आते हैं।
लाल किताब के अनुसार, जीवन में गुड़ के टोटके करने से जीवन में खुशहाली आती है। आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे टोटके बताएंगे, जो आपके जीवन में काफी काम आ सकते हैं।
आर्थिक तंगी को दूर करने में गुड़ का टोटका आपके बड़े काम आ सकता है। इसके लिए गुड़ का टुकड़ा और एक सिक्का लाल कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी के सामने रखें। पूजा करने के बाद इस पोटली को तिजोरी में रखें। इससे आर्थिक तंगी दूर होती है।
अगर आप भी कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं, तो गुड़ की मिठाई बनाएं। इसे भोग के रूप में मंगलवार को बजरंगबली को चढ़ाएं। जिससे कर्ज से मुक्ति मिलने में मदद मिलती है।
अगर आप भी अपने घर में हो रहे लड़ाई, झगड़े से परेशान हैं, तो ऐसे में शनिवार के दिन सवा किलो गुड़ जमीन में गाड़ दें। ध्यान रखें कि ऐसा करते समय आपको कोई न देखे।
अगर आपकी शादी नहीं हो रही या मनचाहा जीवनसाथी चाहिए, तो इसके लिए गुरुवार के दिन गाय को गुड़ और चना खिलाएं। इससे शादी में आ रहे विघ्न दूर होते हैं।
अगर आपको भी नौकरी नहीं मिल रही तो इंटरव्यू देने जाने से पहले गुड़ और रोटी को मिलाकर किसी गाय को खिला दें। इससे जॉब में आ रही बाधाएं खत्म होती हैं।
इसके लिए हर रविवार को सूर्यदेव को जल चढ़ाते समय पानी में थोड़ा गुड़ और तांबे का सिक्का डालें। इससे आपको सूर्य की कृपा प्राप्त होगी और धन वृद्धि होगी।
इसी तरह की धर्म और आध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM