ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को नौकरी, व्यापार और बुद्धि का कारक माना जाता है। कुंडली में इस ग्रह की स्थिति कमजोर होने पर रोजगार के क्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए लाल किताब में कुछ उपाय बताए गए हैं। अगर कोई व्यक्ति इन टोटकों को आजमा लेता है तो नौकरी आसानी से मिल सकती है।
कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए साबुत हरी मूंग दाल का दान करें। माना जाता है कि इस उपाय की बदौलत नौकरी न मिलने की समस्या दूर हो जाती है।
बुधवार के दिन गाय को चारा खिलाना फलदायी होता है। अगर आप 100 गायों को चारा खिलाते हैं तो बुध ग्रह को मजबूत करने में मदद मिल सकती है।
बुधवार के दिन अपने पास हरा रूमाल जरूर रखें। लाल किताब में बताया गया है कि इस एक टोटके को अपनाने से आपको नौकरी के कई शानदार अवसर प्राप्त होंगे।
बुधवार के दिन 9 कन्याओं को भोजन कराएं। लाल किताब के मुताबिक, भोजन कराने के साथ कन्याओं को हरे रंग का रुमाल बांटना भी शुभ होता है।
बुधवार के दिन तुलसी का गिरा हुआ पत्ता धोकर खाना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से बुध ग्रह के दोष से आपको छुटकारा मिल जाएगा।
बुध ग्रह को मजबूत करना चाहते हैं तो झूठ बोलना बंद कर दें। अगर आप निरंतर झूठ बोलेंगे तो कुंडली में बुध की स्थिति और कमजोर हो सकती है।
यहां हमने जाना कि लाल किताब के किन उपायों को अपनाने से नौकरी मिलती है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ