धन प्राप्ति के लिए करें लाल किताब के ये उपाय


By Kushagra Valuskar01, Aug 2023 05:50 PMnaidunia.com

तिलक

अगर धन संबंधी परेशानी चल रही है तो सफेद चंदन का तिलक लगाएं। इससे देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।

आलू

हर शुक्रवार को आलू का दान करें और श्री सूक्तम मंत्र का जाप करें। इससे धन हानि कम होगी।

रुमाल

लाल किताब के अनुसार, धन की हानि को रोकने के लिए 9 कन्याओं को हरे रंग का रुमाल उपहार में दें।

जौ

रात्रि को पलंग के नीचे सिरहाने की तरफ बर्तन में जौ भरकर रखें। सुबह किसी जानवर को खिला दें।

धन

7 बादाम और 8 काजल की डिब्बी को काले कपड़े में बांधकर एक डिब्बे में रख दें। इस उपाय से धन संबंधी परेशानियां दूर होगी।

Chanakya Niti: ऐसे लोगों पर भूलकर भी न करें भरोसा