लाल मिर्च के ऐसे कई उपाय और टोटके हैं, जिसे करने से आपकी हर बाधा दूर हो सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ टोटकों के बारे में।
लाल मिर्च जितनी किचन में खाना बनाने के लिए उपयोगी हैं उतने ही इनके ये उपाय आपके जीवन से बाधाएं हटाने में भी उपयोगी साबित होंगे।
21 सुखी लाल मिर्च के एक लोटे में भर लें और 7 बार इसे अपने सिर से घुमा कर घर से बाहर फेंक दें। आपकी समस्याओं का समाधान होगा।
काफी समय से अगर आपका धन रूका हुआ हैं तो लाल रुमाल में 7 मिर्च बांधकर अपने पास रखें और हर हफ्ते उसे बदलतें रहें। ऐसा करने से आपके रुका हुआ काम भी पूरा होगा।
बच्चे की नजर उतारने के लिए 7 लाल मिर्च को मुट्ठी मं बांध लें और 7 बार सीधें और उतने ही बार उल्टे क्रम में घुमाकर घर के चुल्हें में डाल दें। बच्चे को नजर-टोने से आराम मिलेगा।
इंटरव्यू में जाते समय दरवाजे पर 5 लाल मिर्च रखें और निकलते वक्त इसे पैर रखकर कदम बढ़ाए, ऐसा करने से आपको सफलता मिलेगी। किसी शुभ कार्य में भी जाते समय आप ऐसा कर सकते हैं।
अपने बिजनेस को चलाने के लिए या अपने व्यापार में आ रही बाधाओं को हटाने के लिए पीली सरसों, तिल, साबुत नमक, साबुत धनिये का दीया जलाएं और हर दीये में 1-1 लाल मिर्च डाल ऑफिस के स्थानों पर रख दें।
अपने पेशेवर और निजी जिंदगी में अपने दुश्मनों से परेशान हैं तो 7 लाल मिर्च को घर के कोने में टांग दे। ध्यान दें कि लाल मिर्च फ्रेश होनी चाहिए, लाल मिर्च के सूखने के साथ आपके दुश्मन शांत होने लगेंगे।