लाफिंग बुद्धा के वास्तु टिप्स अपनाएं, बरसेगा पैसा


By Arbaaj11, Jul 2023 12:56 PMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र

सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष स्थान माना जाता है। वास्तु के नियमों का पालन करने से घर में धन की बरकत होती है।

लाफिंग बुद्धा

घर में लाफिंग बुद्धा रखना बेहद है शुभ माना जाता है। लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से पहले वास्तु के इन नियमों को जरूर जान लें।

मुख्य द्वार

वास्तु शास्त्र के अनुसार लाफिंग बुद्धा को घर के मुख्य द्वार के सामने रखना चाहिए। ऐसा करने से धन में बरकत होती है।

पूर्व दिशा

वास्तु के मुताबिक घर में लाफिंग बुद्धा को पूर्व दिशा की ओर रखने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है।

जमीन

वास्तु शास्त्रों के अनुसार घर में अगर लाफिंग बुद्धा रख रहें है, तो भूलकर भी जमीन पर उसे न रखें। जमीन पर लाफिंग बुद्धा को रखने से भारी नुकसान हो सकता है।

किचन

लाफिंग बुद्धा को भूलकर भी किचन और बाथरूम के आसपास भी नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना वास्तु के अनुसार अशुभ माना जाता है।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

जानिए कितने प्रकार के होते हैं कालसर्प दोष, कैसे करें उपाय