सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष स्थान माना जाता है। वास्तु के नियमों का पालन करने से घर में धन की बरकत होती है।
घर में लाफिंग बुद्धा रखना बेहद है शुभ माना जाता है। लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से पहले वास्तु के इन नियमों को जरूर जान लें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार लाफिंग बुद्धा को घर के मुख्य द्वार के सामने रखना चाहिए। ऐसा करने से धन में बरकत होती है।
वास्तु के मुताबिक घर में लाफिंग बुद्धा को पूर्व दिशा की ओर रखने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है।
वास्तु शास्त्रों के अनुसार घर में अगर लाफिंग बुद्धा रख रहें है, तो भूलकर भी जमीन पर उसे न रखें। जमीन पर लाफिंग बुद्धा को रखने से भारी नुकसान हो सकता है।
लाफिंग बुद्धा को भूलकर भी किचन और बाथरूम के आसपास भी नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना वास्तु के अनुसार अशुभ माना जाता है।