दिवाली पर लौंग से करें उपाय, साल 2024 तक हो जाएंगे मालामाल


By Shivansh Shekhar08, Nov 2023 05:58 PMnaidunia.com

दिवाली का त्योहार

दिवाली का त्योहार लोगों के जीवन में खुशियां लेकर आता है। हरेक व्यक्ति इस पर्व पर कुछ पाना चाहते हैं जिससे उनका जीवन अच्छा हो।

दीपों का पर्व

दिवाली का पर्व दीपों का होता है। ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान राम 14 वर्ष की बनवास के बाद अयोध्या लौटे थे।

शुभ होता है लौंग

धार्मिक और ज्योतिष की दृष्टि से लौंग को बहुत ही शुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र में भी लौंग के बहुत से उपाय बताए गए हैं।

पूजा-पाठ में इस्तेमाल

लौंग के इन उपायों से जीवन में सुख और समृद्धि और धन का आगमन हो रहा है। इसके उपाय से घर की परेशानी भी दूर होगी।

पूजा आरती में लौंग

दिवाली से पहले घर में पूजा के बाद व्रत करते समय 2 लौंग डालकर आर्य करें। यह काफी शुभ होता है और घर का वातावरण शुद्ध करता है।

पूजा आरती में लौंग

दिवाली से पहले घर में पूजा के बाद व्रत करते समय 2 लौंग डालकर आर्य करें। यह काफी शुभ होता है और घर का वातावरण शुद्ध करता है।

कलह दूर के लिए

घर में किसी का हमेशा बीमार रहना और कलह होते हैं तो 7 से 8 लौंग को तवे पर रखकर जला दें और फिर उसे घर के किसी कोने में रख दें।

सफलता पाने के लिए

यदि बहुत कोशिश करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो दिवाली से पहले पान के पत्तों पर लौंग, इलायची और सुपारी लपेटकर गणेश जी को चढ़ाएं।

शिवलिंग पर अर्पित

कुंडली में राहु और केतु की स्थिति ठीक नहीं है तो शनिवार के दिन लौंग का दान करना चाहिए या फिर लगातार 40 दिन तक शिवलिंग पर लौंग चढ़ाना चाहिए।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Vastu Tips: दिवाली के दिन इस दिशा में रखें दीपक जलाकर