Naatu-Naatu: सीखें आस्कर दिलाने वाला डांस नाटु-नाटु
By anil Singh Tomar2023-03-14, 14:39 ISTnaidunia.com
क्यों फैमस हुआ नाटु -नाटु
भारतीय फिल्म आरआरआर के गाने टु नाटु ने 95वें आस्कर अवार्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सान्ग कैटेगरी में आस्कर जीतकर पूरे देश को सम्मान दिलाया है। नाटु नाटु फिल्म RRR का गाना है।
सीख सकते हैं नाटु नाटु
हमारा शहर भी इस खुशी का जश्न बड़े ही अलग अंदाज में मना रहा है। दो लोगों एक साथ मिलकर इस स्टेप्स को करते हैं। यदि आप चाहे तो अकेले भी इन स्टेप्स को सीख कर डांस कर सकते हैं।
स्टेप -1
पूरे डांस में एक-दूसरे के गले में हाथ डाले रहें, राइट पैर को लेफ्ट की ओर हवा में रखें।
स्टेप -2
राइट पैर को राइट की ओर हवा में रखें।
स्टेप-3
राइट पैर को पीछे की ओर हवा में रखें और अपर बाडी आगे की ओर झुकाएं।
स्टेप- 4
राइट पैर को आगे लाकर ऐड़ी के बल जमीन पर रखें, अपर बाडी को सीधा रखें।
स्टेप-5
राइट पैर को पीछे और लेफ्ट पैर को आगे लाएं।
स्टेप- 6
राइट पैर को पीछे और लेफ्ट पैर को आगे लाएं।
प्रेग्नेंसी में नहीं आएगी परेशानी, इन सुपरफूड्स का करें सेवन