By Sameer Deshpande2023-03-13, 14:50 ISTnaidunia.com
रंगपंचमी की धूम
इंदौर में रंगपंचमी पर रंगों का अलग ही माहौल देखने को मिलता है। शहर रंग, गुलाल से सराबोर रहता है।
मस्ती का माहौल
मस्ती भरे माहौल में दोस्तों के साथ अगर डीजे की धमाकेदार बीट्स पर थिरकने का मौका मिले तो रंग और भी गहरा चढ़ जाता है।
होलीस्थान का धमाल
रंगपंचमी पर हुए कार्यक्रम होलीस्थान में मस्ती और धमाल का ऐसा ही सिलसिला दिनभर जारी रहा।
मस्ती की तरंग
उड़ते गुलाल के बीच थिरकते कदम और मस्ती की तरंग ने पार्टी में कुछ ऐसा रंग जमाया कि शाम तक कोई रूकने को ही तैयार नहीं था।
जमकर झूमे
एक-दूसरे को रंग लगाकर थक जाते तो डांस शुरू हो जाता, डांस से थककर थोड़ी देर सुस्ताते और फिर पसंदीदा गाना बजते ही झूमने लग जाते।
पार्टी में जमा रंग
बायपास स्थित द ग्रैंड ट्रेडिशन गार्डन में थर्ड आई द्वारा आयोजित इस पार्टी में 15 कलाकारों ने लोगों के बीच रंग जमा दिया।
खूब नाचे इंदौरी
इंटरनेशन डीजे उमा शांति ने इलेक्ट्रानिक डिवोशनल ट्रांस की धुन पर इंदौरियों को खूब नचाया।
रेन डांस
रेन डांस, रेन जुंबा, फूड स्टाल, कलर ब्लोअर, फायर इफेक्टस का भी लोगों ने जमकर आनंद लिया।
गोआ से आई डीजे
डांस, म्यूजिक और मस्ती के बीच शहर में होली और महिला दिवस का जश्न मना। पार्टी में रंगों की बौछार भी थी और डीजे की धुन पर थिरकने का खूबसूरत मौका भी।
युवाओं की टोली
संस्था सिटी फीड द्वारा अंबर गार्डन में आयोजित पार्टी में युवाओं की टोली भी पहुंची। महिला दिवस के जश्न का भी था इसलिए महिलाओं ने भी यहां खूब लुत्फ लिया।
गोआ का डीजे
पार्टी में गोआ से आई डीजे होली सी के साथ इंदौर के डीजे हर्ष महंत, प्रफुल्ल और वैभव ने भी खूब रंग जमाया।
हाई बीट्स पर नाच
हाई बीट्स पर नाचने-नचाने का सिलसिला देर तक चलता रहा।
रेन डांस का लिया मजा
पार्टी में रेन डांस और कलर पूल का भी मजा लोगों ने लिया।
ये फ्लावर नहीं, फायर हैं, सीआरपीएफ की महिला विंग की शेरनी