नींबू और काली मिर्च के टोटके


By Ayushi Singh15, Jan 2025 04:45 PMnaidunia.com

अक्सर लोग जीवन में सुख-शांति के लिए कई उपायों को अपनाते हैं, जिससे उन्हें सफलता भी मिलती है। आइए जानते हैं कि नींबू और काली मिर्च के टोटके-

मुख्य द्वार के बाहर टांगे

घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तो मुख्य द्वार  के बाहर गेट पर नींबू और काली मिर्च को टांगे। ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

दूर होती है बुरी नजर

परिवार के किसी सदस्य को लंबे समय से नजर लगी है तो सिर पर सात बार को घूमाएं और घर के दूर कहीं बाहर फेंक दें। ऐसा करने से बुरी नजर दूर होती है।

कार्यस्थल पर रखें

अगर कार्यस्थल पर परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो कार्यस्थल पर नींबू और काली मिर्च को रखें। इससे सारी समस्या दूर होने लगती है।

पूरे होते हैं काम

अगर लंबे समय से कोई काम अटका हुआ है तो नींबू में चार लौंग गाड़कर 108 बार 'ॐ श्री हनुमते नमः:' मंत्र का जाप करें। इससे अटका हुआ काम पूरा हो सकता है।

होता है धन लाभ

अगर जीवन में धन लाभ नहीं हो रहा है तो काली मिर्च के पांच दाने लें और उन्हें अपने सिर से घुमाकर चारों दिशाओं में फेंक दें। इससे धन लाभ के योग बनते हैं।

दूर होता है शनि दोष

शनि दोष के कारण समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो काले कपड़े में सात काली मिर्च के दाने और कुछ सिक्के बांधकर मंदिर में रखें। ऐसा करने से शनि दोष से छुटकारा मिलता है।

नींबू और काली मिर्च के टोटके। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

मंत्र जाप के दौरान माला का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?