पूजा के दौरान या मंत्र जपने के दौरान अक्सर लोग माला का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप जानते हैं, आखिर मंत्र जपने के दौरान माला का इस्तेमाल क्यों किया जाता है-
मंत्र जपने के दौरान माला का इस्तेमाल इसलिए, किया जाता है ताकि मंत्र जाप के दौरान गिनती को ठीक ढंग से याद रखा जा सके।
अगर आप मंत्र जपने के दौरान माला का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने में मदद मिलती है। साथ ही, शरीर और मन का संतुलन बना रहता है।
मंत्र जपने के दौरान माला का इस्तेमाल करने से ध्यान और फोकस को बढ़ाने में मदद मिलती है। जिससे मंत्र और प्रभावी हो जाता है
मान्यताओं के अनुसार, नियमित तौर पर मंत्र जाप करना सही माना जाता है। साथ ही, रोजाना 108 बार मंत्र का जाप करना शुभ फल दे सकता है।
मंत्र का जाप करने के लिए कई माला का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे शिवजी की आराधना के लिए रुद्राक्ष, विष्णु देव के लिए तुलसी माला और मानसिक शांति के लिए स्फटिक माला इस्तेमाल करें।
अगर आप मंत्र जपने के दौरान माला का इस्तेमाल करने पर श्रद्धा भाव को बढ़ाने और आत्मा शुद्ध करने में मदद मिल सकती है।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य जानकारी पर आधारित है। इनकी हम अपनी तरफ से कोई पुष्टि नहीं करते हैं।
धर्स से जुड़ी ऐसी खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com