अक्सर लोग जीवन में सुख-शांति पाने के लिए कई उपायों को अपनाते हैं। आइए जानते हैं कि रविवार को नींबू के टोटके कैसे करें-
रविवार के दिन एक नींबू ले और उसे अपने सिर पर सात बार घुमाएं और उसके बाद उस नींबू के दो टुकड़े करें। इसके बाद, एक नींबू के टुकड़े को बाएं हाथ में रखें और दूसरें को दांए हाथ से फेंक दें।
रविवार के दिन किसी चौराहे पर जाकर नींबू को अपने सिर पर सात बार घुमाएं और दो भागों में बांट दें। उसके बाद एक नींबू के भाग को पीछे और दूसरे को सामने की तरफ फेंके। बिना पीछे देखे घर वापस लौटें।
एक नींबू में चार लौंग लगाएं और हनुमान जी के मंदिर में उसे अर्पित करें। ऐसा करने से जीवन के सारे रुके काम बनने लगते हैं।
अगर रात के समय डरावने सपने आते हैं तो तकिए के नीचे नींबू को रखकर सोए। ऐसा करने से मानसिक शांति भी मिलती है।
अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तो एक गिलास में नींबू को डालकर रख दें। अगर वह नींबू डूब गया तो समझ ले घर में नकारात्मक शक्तियों का वास होता है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
रविवार को नींबू के टोटके ऐसे करें। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM