इस योजना का नाम एलआईसी आधार शिला योजना है।
यह गैर लिंक्ड और व्यक्तिगत जीवन बीमा स्कीम है। यह योजना महिलाओं और बच्चियों के लिए है।
इस स्कीम में कम से कम 75 हजार रुपये निवेश कर सकते हैं। वहीं अधिकतम सीमा 3 लाख रुपये है।
मेच्योरिटी अवधि न्यूनतम 10 साल और अधिकतम 20 वर्ष है।
रोजाना 58 रुपए जमा करने पर एक साल में 21,918 रुपए जमा हो जाएंगे।
वहीं 20 सालों में निवेश 4,29,392 रुपए होगा। मैच्योरिटी पर 7,94,000 रुपए का रिटर्न मिलेगा।