LIC Scheme: एक साथ मिलेंगे 8 लाख, डेली 60 रुपये से कम करना होगा निवेश


By Kushagra Valuskar05, Feb 2023 09:00 PMnaidunia.com

एलआईसी आधार शिला

इस योजना का नाम एलआईसी आधार शिला योजना है।

गैर लिंक्ड स्कीम

यह गैर लिंक्ड और व्यक्तिगत जीवन बीमा स्कीम है। यह योजना महिलाओं और बच्चियों के लिए है।

न्यूनतम निवेश सीमा

इस स्कीम में कम से कम 75 हजार रुपये निवेश कर सकते हैं। वहीं अधिकतम सीमा 3 लाख रुपये है।

मेच्योरिटी अवधि

मेच्योरिटी अवधि न्यूनतम 10 साल और अधिकतम 20 वर्ष है।

एक साल में जमा होंगे पैसे

रोजाना 58 रुपए जमा करने पर एक साल में 21,918 रुपए जमा हो जाएंगे।

मैच्योरिटी रिटर्न

वहीं 20 सालों में निवेश 4,29,392 रुपए होगा। मैच्योरिटी पर 7,94,000 रुपए का रिटर्न मिलेगा।

Punni Mela: छत्‍तीसगढ़ की प्रयागनगरी में माघी पुन्‍नी मेला शुरू, देखें तस्‍वीरें