Punni Mela: छत्‍तीसगढ़ की प्रयागनगरी में माघी पुन्‍नी मेला शुरू, देखें तस्‍वीरें


By Ashish Gupta2023-02-05, 17:00 ISTnaidunia.com

राजिम माघी पुन्‍नी मेला

माघ पूर्णिमा से छत्‍तीसगढ़ की प्रयाग नगरी कहे जाने वाले राजिम में माघी पुन्‍नी मेला शुरू हो रहा है।

राजिम में है तीन नदियों का संगम

पैरी, सोंढूर और महानदी, तीन नदियों के संगम स्थल राजिम त्रिवेणी संगम पर राजिम पुन्नी मेला आयोजित होता है।

संगम के तट पर हैं भगवान विष्णु विराजमान

त्रिवेणी संगम के तट पर भगवान विष्णु के अवतार भगवान राजीवलोचन विराजमान हैं और लोमश ऋषि का आश्रम विद्यमान है।

संगम के बीच में कुलेश्वर महादेव स्थापित

त्रिवेणी संगम के बीचों-बीच महादेव कुलेश्वरनाथ के रूप में स्थापित है, जिनके दर्शन के लिए सालभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।

महाशिवरात्रि तक लगेगा पुन्नी मेला

हर वर्ष माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक छत्‍तीसगढ़ की प्रयाग नगरी राजिम में पुन्नी मेला आयोजित होता है।

पहले मनाया जाता था राजीव लोचन महोत्सव

2001 से राजिम मेले को राजीव लोचन महोत्सव के रूप में मनाया जाता था।

Health Tips : क्‍या आप भी हैं एसिडिटी से परेशान, आजमाइये ये घरेलू नुस्‍खे