हर व्यक्ति बिना दाग- धब्बे और झाइयों वाली चमकदार स्किन चाहता है। आइए जानते हैं मुलेठी के फेस पैक के फायदों के बारे में।
स्किनकेयर के लिए सदियों से मुलेठी का प्रयोग हो रहा है। त्वचा को चमकदार बनाने के साथ-साथ उसकी रंगत निखारने में यह बेहद मददगार होती है।
हल्दी, गुलाब जल और मुलेठी पाउडर को मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें। मुहांसो और सूजन से लड़ने में यह फेसपैक बेहद मददगार माना जाता है।
कुमकुमादि तेल और मुलेठी पाउडर को मिलाकर फेस पर ड्राई स्किन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फेस पैक की मदद से आप काले धब्बों से भी छुटकारा पा सकते है।
चंदन पाउडर और मुलेठी पाउडर का फेस पैक ऑयली स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह हाइपरपिगमेंटेशन स्किन वाले लोगों के लिए अच्छा माना जाता है।
मुलेठी पाउडर को दूध और मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर लगाने से काले धब्बों और हाइपरपिग्मेंटेशन में आराम मिलता हैं। यह एक अच्छा घरेलू उपाय है।
मुलेठी ड्रिंक बनाने के लिए एक चम्मच मुलेठी पाउडर और एक चौथाई चम्मच हल्दी को 1 गिलास दूध में मिला लें। इस ड्रिंक का रात में सेवन करने से जल्द आपको आराम मिलेगा।
मुलेठी की इस ड्रिंक को पीने से आपका खून तो साफ होगा ही, साथ ही स्किन से जुड़ी समस्या में भी राहत मिलेगी। हालांकि इस स्टोरी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।