Life Style : सुखमय जीवन के लिए करें कुछ उपाय
By Dheeraj Bajpai
2023-05-03, 15:39 IST
naidunia.com
भाई-बहन पढ़ें नल-दमयंती की कथा
भाई-बहन को नल-दमयंती की कथा पढ़नी चाहिए । कथा पढ़ने से कलियुग का असर नहीं होगा, बुद्धि शुद्ध होगी।
गाय की सेवा से सब कामनाएं सिद्ध
गाय की सेवा करने से सब कामनाएं सिद्ध होती हैं। गाय को सहलाने से, उसकी पीठ आदि पर हाथ फेरने से वह प्रसन्न होती हैं।
असाध्य रोगों से ग्रस्त हैं?
सबकुछ करके हार चुके हैं? लगभग छह-12 महीने गाय की सेवा करके देखें, लाभ होगा।
गाय के दाहिनी तरफ करके निकालें
रास्ते में गाय आ जाय तो उसे अपनी दाहिनी तरफ करके निकालना चाहिए। दाहिनी तरफ करने से उसकी परिक्रमा हो जाती है।
गेहूं आदि अग्नि में डालें
रोगी व्यक्ति कुछ भी खा-पी न सके तो गेहूं आदि अग्नि में डालकर उसका धुआं देना चाहिये। उस धुएं से रोगी को पुष्टि मिलती है।
व्यक्ति के सिरहाने रखें गीता
मरणासन्न व्यक्ति के सिरहाने गीता जी रखें। दाह-संस्कार के समय उस ग्रन्थ को गंगाजी में बहा दें, जलाये नहीं।
शुरआत तुलसी की लकड़ियों से
अग्नि-संस्कार की शुरआत तुलसी की लकड़ियों से करें अथवा थोड़ी सी तुलसी की लकड़ियाँ बिछा दें, इससे दुर्गति से रक्षा होती है।
तीनों जगह जरूर जाना चाहिए
घर में किसी की मृत्यु होने पर सत्संग, मंदिर और तीर्थ - इन तीनों में शोक नहीं करना चाहिए अर्थात इन तीनों जगह जरूर जाना चाहिए ।
नई नई टिप्स पढ़ने के लिये कीजिए फालो
हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।
इन चीजों के साथ न करें दही का सेवन
Read More