वास्तु के हिसाब से अगर आप अपने घरों में कुछ चीजों को सही दिशा में नहीं रखते हैं, तो आपके दांपत्य जीवन के साथ-साथ आपके ऊपर कंगाली की भी स्थिति आ सकती है।
बेडरूम में किसी भी मृत व्यक्ति की तस्वीर नहीं होनी चाहिए।
बेडरूम में जूते बिल्कुल भी न रखें।
धारदार वस्तुएं बेडरूम में नहीं रखनी चाहिए।
बेडरूम में कोई भी कांटेदार इंडोर प्लांट न लगाएं।
कभी भी बेडरूम में खराब या बंद पड़े इलेक्ट्रानिक्स आइटम न रखें।
बेडरूम में देवी-देवताओं के क्रोधित मुद्रा में तस्वीर या मूर्ति को नहीं रखना चाहिए।अगर रखना हो तो हंसता हुआ मूर्ति रख सकते हैं।
बेडरूम में चालीसा या धर्म ग्रंथ जैसी कोई धार्मिक किताब न रखें।