Lifestyle: बेडरूम में भूलकर भी न करें यह काम


By Vinita Sinha29, May 2023 04:46 PMnaidunia.com

दांपत्य जीवन पर असर

वास्तु के हिसाब से अगर आप अपने घरों में कुछ चीजों को सही दिशा में नहीं रखते हैं, तो आपके दांपत्य जीवन के साथ-साथ आपके ऊपर कंगाली की भी स्थिति आ सकती है।

मृत व्यक्ति की तस्वीर

बेडरूम में किसी भी मृत व्यक्ति की तस्वीर नहीं होनी चाहिए।

जूते

बेडरूम में जूते बिल्कुल भी न रखें।

न रखें ये चीजें

धारदार वस्तुएं बेडरूम में नहीं रखनी चाहिए।

कांटेदार इंडोर प्लांट

बेडरूम में कोई भी कांटेदार इंडोर प्लांट न लगाएं।

इलेक्ट्रानिक्स आइटम

कभी भी बेडरूम में खराब या बंद पड़े इलेक्ट्रानिक्स आइटम न रखें।

देवी-देवताओं की ऐसी तस्वीर

बेडरूम में देवी-देवताओं के क्रोधित मुद्रा में तस्वीर या मूर्ति को नहीं रखना चाहिए।अगर रखना हो तो हंसता हुआ मूर्ति रख सकते हैं।

धार्मिक किताब

बेडरूम में चालीसा या धर्म ग्रंथ जैसी कोई धार्मिक किताब न रखें।

खाली पेट कभी न खाएं ये 4 चीजें, बढ़ेगी परेशानी