अलग-अलग मौसम में सभी फूलों का एक अपना महत्व होता है। घर के टेबल पर रखे गुलदस्ते में तरह-तरह के फूलों को सजाकर कमरे को सुगंधित किया जाता है।
कई सारे प्राकृतिक फूल हैं जिसे आप अपने घर में अलग-अलग जगहों पर लगाकर आंगन को महका सकते हैं।
लाजवाब खुशबू से भरपूर चंपा का फूल हल्के सफेद और पीले रंग के होते हैं, जो ज्यादातर पूजा में प्रयोग किए जाते हैं।
ज्यादातर चंपा का पेड़ मंदिर परिसर और आश्रमों में दिखाई देते हैं। यह वातावरण शुद्ध करने के लिए काफी उपयोगी माना जाता है।
पारिजात के फूल को हरसिंगार या शैफाफिला भी कहा जाता है। इसका फूल जीवन के तनावों को दूर कर खुशियां लाने के लिए उपयोगी होता है।
पारिजात के फूल को हरसिंगार या शैफाफिला भी कहा जाता है। इसका फूल जीवन के तनावों को दूर कर खुशियां लाने के लिए उपयोगी होता है।
रातरानी को चांदनी का फूल भी कहा जाता है। इसकी खुशबू मदमस्त होती है। इसके छोटे-छोटे गुच्छे में फूल आते हैं।
रजनीगंधा के फूल तीन प्रकार के होते हैं। इनके फूलों का प्रयोग ज्यादातर माला और गुलदस्ते को सजाने के लिए किया जाता है।
मोगरा को संस्कृत में मालती या मल्लिका भी कहा जाता है। इसकी भीनी और मनमोहक खुशबू काफी ज्यादा लुभाती है।