ये 5 फूल घर की ताजगी को रखते हैं बरकरार


By Shivansh Shekhar27, Sep 2023 06:53 PMnaidunia.com

फूलों का महत्व

अलग-अलग मौसम में सभी फूलों का एक अपना महत्व होता है। घर के टेबल पर रखे गुलदस्ते में तरह-तरह के फूलों को सजाकर कमरे को सुगंधित किया जाता है।

कई सारे फूल

कई सारे प्राकृतिक फूल हैं जिसे आप अपने घर में अलग-अलग जगहों पर लगाकर आंगन को महका सकते हैं।

चंपा के फूल

लाजवाब खुशबू से भरपूर चंपा का फूल हल्के सफेद और पीले रंग के होते हैं, जो ज्यादातर पूजा में प्रयोग किए जाते हैं।

कहां दिखता है?

ज्यादातर चंपा का पेड़ मंदिर परिसर और आश्रमों में दिखाई देते हैं। यह वातावरण शुद्ध करने के लिए काफी उपयोगी माना जाता है।

पारिजात के फूल

पारिजात के फूल को हरसिंगार या शैफाफिला भी कहा जाता है। इसका फूल जीवन के तनावों को दूर कर खुशियां लाने के लिए उपयोगी होता है।

पारिजात के फूल

पारिजात के फूल को हरसिंगार या शैफाफिला भी कहा जाता है। इसका फूल जीवन के तनावों को दूर कर खुशियां लाने के लिए उपयोगी होता है।

रातरानी के फूल

रातरानी को चांदनी का फूल भी कहा जाता है। इसकी खुशबू मदमस्त होती है। इसके छोटे-छोटे गुच्छे में फूल आते हैं।

रजनीगंधा के फूल

रजनीगंधा के फूल तीन प्रकार के होते हैं। इनके फूलों का प्रयोग ज्यादातर माला और गुलदस्ते को सजाने के लिए किया जाता है।

मोगरा के फूल

मोगरा को संस्कृत में मालती या मल्लिका भी कहा जाता है। इसकी भीनी और मनमोहक खुशबू काफी ज्यादा लुभाती है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Ice On Face: चेहरे पर रगड़ें बर्फ के टुकड़े, मिलेंगे अचूक फायदे