लिवर कैंसर के हो सकते हैं ये 2 कारण


By Prakhar Pandey08, Aug 2023 01:06 PMnaidunia.com

कैंसर कोशिकाएं

लिवर के अंदर जब कैंसर कोशिकाएं विकसित हो जाती हैं तो इसके बाद लिवर खराब होने लगता है और ये जानलेवा बन जाता है।

सही से नहीं करता काम

ऐसा होने के कारण लिवर सही तरीके से काम नहीं करता है और इसके बाद लिवर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की शुरुआत हो जाती है।

दो प्रकार के लिवर कैंसर

लिवर कैंसर के दो प्रकार होते हैं- पहला लिवर कैंसर जिसको अंग्रेजी में प्राइमरी लिवर कैंसर और दूसरा सेकेंडरी लिवर कैंसर कहते हैं।

प्राइमरी लिवर कैंसर

प्राइमरी लिवर कैंसर में कोलेंजियोकार्सिनोमा, हेपैटोसेलुलर, एंजियो सारकोमा, फाइब्रोलैमरर एचसीएल और हेप्टोब्लास्टोमा जैसे मौजूद होते हैं।

सेकंडरी लिवर कैंसर

वहीं, सेकंडरी लिवर कैंसर में हिमेनजियोमा, बिनाइन लिवर ट्यूमर, हेपेटिक एडिनोमा, फोकल नोड्यूलर हाइपरप्लासिया जैसे होते हैं।

4 स्टेज में बीमारी

क्या आप जानते हैं लिवर कैंसर की बीमारी 4 स्टेज में होती है सबसे पहले स्टेज में बीमारी ये शुरू करती है और रंग दिखाने लगती है।

पहले स्टेज में खतरा

आपको बता दें लिवर कैंसर ब्लड अपने पहले स्टेज में कैंसर सेल्स ब्लड सेल्स में नहीं फैलते हैं उसे समय इसका खतरा ज्यादा नहीं रहता है।

बाकी के स्टेजेस

लिवर कैंसर में बाकी का स्टेजेस धीरे-धीरे पांव पसारने लगता है और यह तीसरे स्टेज में आकर ज्यादा खतरनाक हो जाता है।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

खराब हो गई है त्‍वचा, ऐसे रखें ध्यान