रिलेशन चाहें पास का हो या दूर का, अगर आपके बीच खटास आने लगे तो समझ लें कि यह रिश्ता अब और नहीं चलेगा। आइए जानते हैं लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में मिलने वाले ऐसे ही संकेतों के बारे।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप निभाना एक मुश्किल काम होता है। कुछ कप्लस दूर का रिश्ता भी बहुत प्यार से निभाते हैं तो कुछ लोगों को लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप बोझ की तरह लगता हैं।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप सिर्फ भरोसे और बातचीत पर चलती हैं। हफ्ते भर में अगर आपका पार्टनर 1 से 2 बार भी आपसे ढंग से बात नहीं कर रहा हैं तो समझ लें कि वह अब आपसे दूर भागना चाहता हैं।
जब भी आपका पार्टनर आपसे बातचीत के दौरान अक्सर न बात करने के बहाने बना रहा है तो समझ लें कि वह अब आप में इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में जब आपका पार्टनर आपके मैसेज, कॉल आदि का रिप्लाई करना बंद कर दे तो समझ लें कि वह अब आपसे और बात नहीं करना चाहता है। यह भी आपके रिश्ते के खत्म होने का संकेत होता है।
लंबी दूरी के रिश्ते में पार्टनर का एकमात्र सहारा फोन ही होता है। अगर आपका पार्टनर हमेशा ही आपके कॉल और वीडियो कॉल न उठाने के बहाने दे रहा हैं तो समझ जाएं कि वो आपसे दूर होना चाहता है।
रिलेशनशिप में कई ऐसे मौके होते हैं जब आप बिल्कुल अकेला महसूस करने लगते है। इस मोमेंट पर भी आपका पार्टनर आपसे मिलने या न बात कर पाने के बहाने दें। तो यह समय आपके फैसले लेने का है।
कई बार रिश्ते गलतफहमीयों की वजह से भी टूट जाते हैं। ऐसे में विपरीत परिस्थितियों में भी एक बार अपने पार्टनर की बात जरूर सुने। बिना बात जाने रिश्ता खत्म करने से आपके अंदर काफी कुछ अधूरा रह जाता हैं।