Long Distance Relationship: ये संकेत बताते हैं की खत्म होने वाला हैं रिश्ता


By Prakhar Pandey17, Aug 2023 04:31 PMnaidunia.com

रिलेशन

रिलेशन चाहें पास का हो या दूर का, अगर आपके बीच खटास आने लगे तो समझ लें कि यह रिश्ता अब और नहीं चलेगा। आइए जानते हैं लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में मिलने वाले ऐसे ही संकेतों के बारे।

लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप निभाना एक मुश्किल काम होता है। कुछ कप्लस दूर का रिश्ता भी बहुत प्यार से निभाते हैं तो कुछ लोगों को लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप बोझ की तरह लगता हैं।

इंटरेस्ट

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप सिर्फ भरोसे और बातचीत पर चलती हैं। हफ्ते भर में अगर आपका पार्टनर 1 से 2 बार भी आपसे ढंग से बात नहीं कर रहा हैं तो समझ लें कि वह अब आपसे दूर भागना चाहता हैं।

बहाने

जब भी आपका पार्टनर आपसे बातचीत के दौरान अक्सर न बात करने के बहाने बना रहा है तो समझ लें कि वह अब आप में इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं।

जवाब

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में जब आपका पार्टनर आपके मैसेज, कॉल आदि का रिप्लाई करना बंद कर दे तो समझ लें कि वह अब आपसे और बात नहीं करना चाहता है। यह भी आपके रिश्ते के खत्म होने का संकेत होता है।

कॉल

लंबी दूरी के रिश्ते में पार्टनर का एकमात्र सहारा फोन ही होता है। अगर आपका पार्टनर हमेशा ही आपके कॉल और वीडियो कॉल न उठाने के बहाने दे रहा हैं तो समझ जाएं कि वो आपसे दूर होना चाहता है।

अकेलापन

रिलेशनशिप में कई ऐसे मौके होते हैं जब आप बिल्कुल अकेला महसूस करने लगते है। इस मोमेंट पर भी आपका पार्टनर आपसे मिलने या न बात कर पाने के बहाने दें। तो यह समय आपके फैसले लेने का है।

गलतफहमी

कई बार रिश्ते गलतफहमीयों की वजह से भी टूट जाते हैं। ऐसे में विपरीत परिस्थितियों में भी एक बार अपने पार्टनर की बात जरूर सुने। बिना बात जाने रिश्ता खत्म करने से आपके अंदर काफी कुछ अधूरा रह जाता हैं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

दिमाग को तेज करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स