टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबी पारियां खेलने वाले बल्लेबाज


By Prakhar Pandey11, Feb 2024 11:05 AMnaidunia.com

टेस्ट मैच

5 दिन तक चलने वाले टेस्ट मैच में लंबी पारियों को इतिहास में याद किया जाता है। आइए जानते है टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबी पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

ब्रेन लारा

ब्रेन लारा ने टेस्ट इतिहास की सबसे लंबी पारी इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में खेला था। लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 582 गेंदों में 400 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में लारा ने 43 चौके मारे थे।

मैथ्यु हैडन

ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यु हैडन ने 2003 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ खेलते हुए 437 गेंदों में 380 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में हैडन ने 38 चौके और 11 छक्के मारे थे।

माहेला जयवर्धने

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज माहेला जयवर्धने ने 572 गेंदों में 374 रन बनाएं थे। जयवर्धने ने अपनी 374 रनों की पारी में 43 चौका और 1 छक्का मारा था।

लोनार्ड हटन

इंग्लैंड के लोनार्ड हटन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 847 गेंदों में 364 रनों की पारी खेली थी। हटन ने अपनी इस पारी में 35 चौके मारे थे।

सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने 1997 में भारत के खिलाफ 340 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस 340 रनों की पारी के लिए जयसूर्या ने 36 चौके और 2 छक्के मारे थे। जयसूर्या ने 578 गेंदों में 340 रन बनाए थे।

मार्क टेलर

ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर ने पॉकिस्तान के खिलाफ पेशावर में 564 गेंदों में 334 रन की पारी खेली थी। इस पारी में टेलर ने 32 चौका और 1 छक्का लगाया था।

हनीफ मोहम्मद

पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद ने टेस्ट क्रिकेट में साल 1958 में 337 रनों की पारी खेली थी। हनीफ ने अपनी पारी में 24 चौके मारे थे। हनीफ ने 1958 में यह पारी खेली थी।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आईपीएल के किस सीजन में लगे थे सबसे ज्यादा छक्के