हिंदू धर्म में भगवान शिव को सबसे ज्यादा ताकतवर देवता माना गया है। उनकी पूजा में कभी भी कोई गलती नहीं कर सकते हैं। कई सारे नियम भी बनाए गए हैं, आइए उसके बारे में जानते हैं।
पूरे नियमानुसार से शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाएं, फिर पूजन करें और भोलेनाथ को बेलपत्र, भस्म, भांग, धतूरा और पुष्प अर्पित करें।
मान्यताओं के मुताबिक सोमवार के दिन शिवलिंग का अभिषेक करने से भोले बाबा बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। इसलिए सोमवार के दिन शिवलिंग का अभिषेक जरूर करें।
ऐसी मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति पंचमुखी मनका या फिर इससे बनी माला शिवलिंग या शिवजी की मूर्ति पर चढ़ाता है तो उस पर महादेव की कृपा होती है।
सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ के सामने घी का दीया जलाने या शिव चालीसा या शिव स्तुति का पाठ करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ के सामने घी का दीया जलाने या शिव चालीसा या शिव स्तुति का पाठ करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से भी भोले बाबा बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं। माना जाता है कि भोले बाबा के आशीर्वाद से व्यक्ति का वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है।
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक शिवलिंग के पूजन में दूध, दही, शहद आदि अवश्य चढ़ाएं। इसी प्रकार पूजा के अंत में जलाभिषेक करना न भूलें।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।