इन जगहों पर पैसे रखने से आ सकती है तंगी


By Lakshita Negi11, Dec 2024 06:40 PMnaidunia.com

घर में पैसों को रखने के लिए सही जगह

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पैसों को रखने के लिए सही जगह होना बेहद जरूरी है। अगर आप पैसों को ऐसे ही कहीं भी रख देते हैं, तो इससे आपको न केवल धन हानि हो सकती है, बल्कि घर की खुशियों पर भी असर पड़ सकता है। हमारी इस स्टोरी में जानें कि घर में किन जगहों पर पैसे नहीं रखने चाहिए।

किचन में पैसे रखने से क्या होता है?

किचन में पैसे रखने से पैसों और खाने की एनर्जी में बैलेंस खराब हो सकता है। वास्तु के अनुसार, यह इससे धन हानि और आर्थिक समस्याओं की परेशानी हो सकती है।

बाथरूम में पैसे रखने से क्या होता है?

बाथरूम में पैसे रखने से उसकी एनर्जी पर खराब असर पड़ सकता है। बाथरूम में जल तत्व को प्रदर्शित करता है, जिससे पैसों की पॉजिटिव एनर्जी को नष्ट कर सकता है।

बिस्तर के नीचे पैसे न रखें

बिस्तर के नीचे पैसे रखना वास्तु दोष माना जाता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति पर खराब प्रभाव पड़ सकता है, जिससे पैसे आने में दिक्कत हो सकती है।

घर के दरवाजे के पास पैसे न रखें

घर के मुख्य दरवाजे के पास पैसे रखना वास्तु दोष माने जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस जगह पर पैसे रखने से पैसों का एनर्जी बाहर की ओर जाती है, जिससे घर पर धन टिकता नहीं।

टूटे हुए बक्से या अलमारी में धन न रखें

अगर आप अपने पैसों को टूटे हुए बक्से या अलमारी में रखते हैं, तो यह धन हानि का कारण बन सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, धन को हमेशा साफ और सुरक्षित जगहों पर रखना चाहिए।

रद्दी और कचरे के पास पैसे न रखें

घर के रद्दी या कचरे के पास पैसे रखने से उसकी ऊर्जा नष्ट हो सकती है। ऐसी जगहों पर पैसे रखने से नेगेटिव एनर्जी आती है, जिससे घर में पैसों की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

ये जानकारियां केवल सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई हैं। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।

रसोई में इन चीजों के गिरने से जीवन में आती हैं परेशानियां