हथेली पर दिखने वाला ये निशान है अमीर होने की निशानी


By Prakhar Pandey2023-03-16, 16:45 ISTnaidunia.com

साइन

हथेली पर दिखने वाले ये साइन होते हैं अमीरों की निशानी, क्या आपके हाथ में भी हैं ये लकी साइन? जानिए

लकी साइन

हथेली पर रहने वाले एक दूसरे की अनगिनत रेखाएं # (हैश्टैग) बनाती हैं। 井 इस सिंबल को गुडलक का प्रतीक माना जाता हैं।

धन वर्षा

हथेली पर ऐसे निशान वाले लोग जीवन में खूब तरक्की करते हैं, ऐसे लोगों के पास कभी भी धन की कमी नहीं होती हैं।

लीडरशिप क्वालिटी

हथेली पर हृदय रेखा # या 井(चाइनीज पामिस्ट्री) के ऐसे प्रतीक वाले लोगों का करियर बहुत अच्छा होता है। ऐसी हस्तरेखा वाले लोगों के अंदर कमाल की लीडरशिप क्वालिटी होती हैं।

उंगलियों पर निशान

इंसान की उंगलियों पर # यानी हैश्टैग के निशान के होने के कई मतलब होते हैं। आइए हर उंगलियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इंडेक्स फिंगर

तर्जनी उंगली में अगर # 井 ऐसे निशान होते हैं तो ऐसे लोग सरकारी संस्थाओं में जाने की प्रबल संभावनाएं रखते हैं और अपने करियर में भी खूब तरक्की करते हैं।

मिडिल फिंगर

मध्यमा उंगली पर # 井 इस निशान के होने का मतलब हैं कि लोगों को भाग्य का काफी साथ मिलता है और वे करियर में काफी आगे रहते हैं और जीवन का जमकर आनंद लेते हैं।

रिंग फिंगर

अनामिका उंगली पर ऐसे निशान होने का मतलब हैं लोगों का अपने जीवन में काफी संतुष्ट होना, धन कम होने के बावजूद किस्मत कभी ऐसे लोगों का साथ नहीं छोड़ती हैं।

लिटिल फिंगर

कनिष्ठा उंगली पर ऐसे निशान बहुत कम लोगों के होते हैं और जिन खुशनसीब लोगों के हाथ पर ऐसे निशान होते हैं। वो अपने प्रोफेशनल लाइफ काफी कामयाब होते है और ढेर सारे पैसे कमाते हैं।

ज्योतिष शास्त्र से जुड़ी ऐसी ही खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के

स्वस्थ रहना है तो रोजाना पिएं पालक-टमाटर का जूस, मिलेंगे कई फायदे