माँ काली के शाबर मंत्र के जाप से दूर होगी धन की समस्या


By Prakhar Pandey2023-05-11, 17:43 ISTnaidunia.com

मंत्र

अगर आप भी कर्ज से मुक्ति चाहते हैं या धन लाभ चाहते हैं तो मां काली के इस शाबर मंत्र का जरूर जाप करें। आइए जानते हैं इस मंत्र का महत्व, लाभ और मान्यताएं।

शाबर मंत्र

मां काली का शाबर मंत्र हैं आपको कई प्रकार की बाधाओं से मुक्ति दिलाएंगा। मां काली के शाबर मंत्र का जाप शनिवार को करना अत्यंत लाभदायी माना जाता हैं।

कर्ज मुक्ति

कर्ज मुक्ति के लिए मां काली के इस मंत्र के जाप से आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी और कर्ज चुकाने के लिए नए रास्ते खुलेंगे।

पाठ

धन लाभ के लिए भी आपको शाबर मंत्र का जाप करना होगा। कम से कम नियमित रूप से 30 मिनट तक रोज इसका पाठ करने से आपकी वित्तीय समस्याएं दूर होंगी।

कार्य पूर्ति मंत्र

ओम नमो चंडी चंडी महा चंडी काली काली महाकाली, दुर्गे दुर्गे महादुर्गे संकट हरो रक्षा करो मनोकामना पूर्ण करो, जो न करो तो दुहाई गुरु गोरखनाथ की दुहाई ईश्वर महादेव गोरा पार्वती की, महाबली भैरव की दुहाई |

गुरू की मौजूदगी

इस मंत्र का जाप पंडित जी की मौजूदगी में ही करें और उनका परामर्श जरूर ले लें। मंत्र की किसी भी गलत असर से बचने के लिए अपने गुरु जी की मौजूदगी में ही इस मंत्र का जाप करें।

मां काली

मां काली अपने भक्तों का सभी प्रकार का दुख हर लेती हैं। शनिवार के दिन मां की पूजा करने का विशेष महत्व होता हैं। मां के गुस्से के सामने खुद शिव जी भी नतमस्तक हो गए थे।

मान्यताएं

मां काली की पूजा से जातक को कठिनाइयां सहन करने की शक्ति मिलती हैं। माना जाता हैं कि काली मां की प्रतिमा की पूजा करने से वे बेहद प्रसन्न होती हैं। स्टोरी में लिखी बातें मान्यताओं पर आधारित हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

विरोध के बावजूद इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की करोड़ों की कमाई