मान्यता है कि नितदिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से और कुछ उपायों का पालन करने से भक्तों को धन-धान्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माता लक्ष्मी की पूजा में पुष्प का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। लक्ष्मी जी को हरसिंगार का पुष्प प्रिय है, इस पुष्प से जुड़े उपायों को करने से आर्थिक समस्याएं दूर होंगी।
कर्ज से मुक्ति के लिए हरसिंगार पौधे के जड़ को तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें। ऐसा करने से लाभ मिलता है और धन संबंधित समस्याएं दूर हो जाती हैं।
इसके साथ जातक नारंगी रंग के वस्त्र में हरसिंगार के 7 फूल बांधकर माता लक्ष्मी के सामने रख दें। इस उपाय को भी बहुत कारगर माना जाता है।
धन लाभ के लिए और धन अर्जन के नए अवसर प्राप्त करने के लिए हरसिंगार के 5 सूखे हुए फूलों को पीले रंग के वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रख दें। ज्योतिष शास्त्र में इस उपाय को बहुत ही चमत्कारी माना गया है।