Maa Lakshmi Upay: मां लक्ष्मी को सबसे प्रिय है यह पौधा, जरूर करें इससे जुड़े उपाय


By Ekta Sharma2023-02-02, 19:58 ISTnaidunia.com

मां लक्ष्मी उपाय

मान्यता है कि नितदिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से और कुछ उपायों का पालन करने से भक्तों को धन-धान्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

मां लक्ष्मी प्रिय पुष्प

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माता लक्ष्मी की पूजा में पुष्प का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। लक्ष्मी जी को हरसिंगार का पुष्प प्रिय है, इस पुष्प से जुड़े उपायों को करने से आर्थिक समस्याएं दूर होंगी।

कर्ज से मुक्ति के लिए

कर्ज से मुक्ति के लिए हरसिंगार पौधे के जड़ को तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें। ऐसा करने से लाभ मिलता है और धन संबंधित समस्याएं दूर हो जाती हैं।

धन लाभ के लिए

इसके साथ जातक नारंगी रंग के वस्त्र में हरसिंगार के 7 फूल बांधकर माता लक्ष्मी के सामने रख दें। इस उपाय को भी बहुत कारगर माना जाता है।

धन अर्जन के लिए

धन लाभ के लिए और धन अर्जन के नए अवसर प्राप्त करने के लिए हरसिंगार के 5 सूखे हुए फूलों को पीले रंग के वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रख दें। ज्योतिष शास्त्र में इस उपाय को बहुत ही चमत्कारी माना गया है।

Health Tips: डायबिटीज है तो इन्हें करें आहार में शामिल, रहेंगे स्वस्थ