Maamla Legal Hai Review: जमकर हसाएंगा ये कोर्ट रूम ड्रामा, पढ़ें रिव्यू


By Prakhar Pandey02, Mar 2024 11:16 AMnaidunia.com

नई वेब सीरीज

नेटफ्लिक्स पर ‘मामला लीगल है’ नाम की नई वेब सीरीज रिलीज हुई है। आइए जानते है रवि किशन स्टारर यह वेब शो कैसा है?

मामला लीगल है

1 मार्च को नेटफलिक्स पर स्ट्रीम हुई मामला लीगल है एक कॉमेडी कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज है। इस वेब सीरीज में रवि किशन लीड भूमिका में है।

कितने लंबे है एपिसोड्स?

मामला लीगल है वेब सीरीज लगभग 8 एपिसोड्स लंबी है। सभी एपिसोड्स लगभग 30-35 मिनट के है, पूरी वेब सीरीज की कहानी पटपड़गंज के कोर्ट के इर्द-गिर्द घूमती है।

स्टोरी लाइन

इस वेब सीरीज की स्टोरी लाइन पटपड़गंज कोर्ट के वकील वी.डी त्यागी के आसपास घूमती है। वीडी त्यागी पूरी वेब सीरीज में बार काउंसिल इलेक्शन के लिए कैंपेनिंग करते नजर आते है।

कास्ट में सितारे

मामला लीगल है शो में रवि किशन के अलावा नैला ग्रेवाल, निधि बिष्ट यशपाल शर्मा, रमा शर्मा, अनंत जोशी भी अहम किरदार में नजर आ रहे है।

कैसी है वेब सीरीज?

इस वेब सीरीज में वकील और जज के बीच चलने वाले कोर्ट रूम ड्रामा के साथ-साथ बार काउंसिल इलेक्शन को भी दिखाया गया है। वेब सीरीज का हर एपिसोड आपको गुदगुदाने की कोशिश करता है।

एपिसोड्स में दम?

मामला लीगल है वेब सीरीज का हर एपिसोड एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। वेब सीरीज की खास बात यह है कि इसमें छोटे से छोटे स्तर की वकील राजनीति दिखाई गई है।

क्या है कमजोरी?

इस वेब सीरीज में सभी एपिसोड उतने एंटरटेनिंग नहीं है। वेब सीरीज के कुछ सीन्स के सेंसटिविटी और उसमें होने वाला मजाक कही-कही उचित नहीं बैठता है। हालांकि, वेब शो का हर किरदार अपनी भूमिका बखूबी निभाता नजर आता है।

अगर मामला लीगल है वेब सीरीज का रिव्यू आपको पसंद आया तो ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

डबल रोल किरदारों के लिए पॉपुलर हुई ये फिल्में