56 साल की माधुरी साड़ी में लगती हैं बेहद खूबसूरत, सावन में करें ट्राई


By Prakhar Pandey13, Jul 2023 02:26 PMnaidunia.com

माधुरी दीक्षित

56 वर्षीय माधुरी दीक्षित अपनी खूबसूरती से आए दिन फैंस को इंप्रेस करने का काम करती है। आइए देखते हैं एक्ट्रेस के शानदार साड़ी लुक्स।

येलो साड़ी

येलो कलर की एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी और हॉफ स्लीव ब्लाउज में डीवा बेहद किलर लग रही है। सटल मेकअप और वेवी हेयर स्टाइल में माधुरी बेहद प्यारी लग रही है।

ब्यूटी इन पिंक

पिंक कलर के सेक्विन साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में माधुरी बेहद प्रिटी लग रही है। गले में नेकलेस पहने और सटल मेकअप लगाए हुए डीवा बेहद सुंदर लग रही है।

स्टनिंग ब्लू लुक

ब्लू कलर की साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग दिखती है। ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग में सटल मेकअप लगाए हुए एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही हैं।

रेड साड़ी

रेड कलर की साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में मुस्कुराती हुए एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। कानों में इयररिंग्स पहने अदाएं देते हुए डीवा बेहद ऑसम लग रही हैं।

लैवेंडर साड़ी

लैवेंडर कलर की सेक्विन साड़ी और हॉल्टर नेक स्लीवलेस ब्लाउज में डीवा बेहद ग्लैमरस लग रही है। मैचिंग इयररिंग्स पहने ओपन हेयर स्टाइल में एक्ट्रेस कहर ढाती नजर आ रही हैं।

सिल्क साड़ी

येलो कलर की सिल्क साड़ी और हॉफ स्लीव ब्लाउज में माधुरी अदाएं देती हुई बेहद कमाल की लग रही है। गले में नेकलेस पहने और बालों में फूल लगाए हुए एक्ट्रेस बेहद अच्छी दिख रही है।

फैशन सेंस

56 साल की उम्र में भी माधुरी अपने अट्रैक्टिव फैशन सेंस से अपने चाहने वालों को आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। ब्लू कलर की नेट साड़ी में भी डीवा अप्सरा सी सुंदर लग रही है।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

कटरीना से कियारा तक, इन एक्ट्रेसेस ने नाम बदलकर पाई सफलता