इयररिंग्स हर लुक को कंप्लीट करने के लिए एक जरूरी एलीमेंट है। इनको सारी महिलाएं अपनी ड्रेस के साथ पेयर करके पहनती है। आज हम आपके लिए कुछ ट्रेंडी इयररिंग आइडियाज लेकर आए हैं, जो आपके ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट और कॉम्प्लीमेंट करेंगी।
अपने ट्रेडिशनल लुक को और एन्हांस करने के लिए, साथ ही मॉडर्न टच के लिए आप ड्रॉप इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। ये हल्के और लंबे डिजाइन में आते हैं, जो हर तरह की ड्रेस के साथ परफेक्ट लगते हैं।
गोल्डन इयररिंग्स हर लुक में जचती हैं। इन्हें आप किसी भी रंग की ड्रेस के साथ आराम से पेयर कर सकती हैं। इस प्रकार की इयररिंग्स मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों लुक्स को शानदार तरीके से कंप्लीट करती हैं।
मून शेप स्टोन इयररिंग्स यंग लड़कियों से लेकर मैरिड महिलाओं तक सब पर खूब जचती हैं। ये आजकल के इंडो-वेस्टर्न और ट्रेडिशनल आउटफिट्स को बेहतरीन तरीके से कॉम्प्लीमेंट करती हैं।
साड़ी और लहंगे से लेकर सूट और शरारा तक हर ड्रेस के साथ ये इयररिंग्स परफेक्ट लगती हैं। मल्टीकलर होने के कारण आप इन्हें अलग-अलग ड्रेस के साथ आसानी से मैच कर सकती हैं।
कुंदन इयररिंग्स में बीच में एक छोटा नग और चारों ओर खूबसूरत डिजाइन होता है। इसे आप ट्रेडिशनल लुक्स जैसे साड़ी, गाउन और लहंगा किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।
ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं। इन्हें आप वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल लुक तक किसी भी ड्रेस के साथ पेयर कर सकती हैं। इनमें कलर कॉम्बिनेशन का झंझट नहीं होता, जिससे यह हर किसी के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं।
बड़े स्टोन वाली इयररिंग्स साड़ी के साथ पहनने के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं। ये आपके लुक को आकर्षक बनाती हैं। इन्हें पूजा या सिंपल इवेंट्स में आसानी से कैरी किया जा सकता है।
आप भी इन ट्रेडिंग इयररिंग्स को अपने ट्रेडिशनल लुक्स के साथ पहनकर ट्राई करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।